उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने प्रयागराज में आगामी Mahakumbh Mela 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले इस महापर्व के लिए प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीएम योगी ने संगम घाट पर आरती की और ‘लेटे हुए हनुमान जी मंदिर’ में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा:
“प्रयागराज सिटी का कायाकल्प करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 200 से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है। सिटी के सौंदर्यकरण के लिए व्यापक कार्य किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर खास व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज सिटी का कायाकल्प करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 200 से अधिक सड़के बनाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है… सिटी के अंदर सौंदर्यकरण के तमाम कार्य किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था की गई है ताकि… pic.twitter.com/JACSeUIRsC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024