प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने Bhubaneswar में आयोजित ‘Utkarsh Odisha-Make in Odisha’ exhibition का उद्घाटन किया। इस मौके पर Odisha के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) भी मौजूद थे।
PM Modi ने कहा, “मुझे बताया गया है कि ये अब तक की सबसे बड़ी business summit है। पहले की तुलना में इस बार 5-6 गुना ज्यादा investors इस बिजनेस समिट में हिस्सा ले रहे हैं। यह ओडिशा के industrial growth और potential को दर्शाता है। मैं इसके लिए Odisha सरकार और यहां के लोगों को heartiest congratulations देता हूं।”
#WATCH मुझे बताया गया है कि ये ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी बिजनेस समिट है। पहले की मुकाबले 5-6 गुणा ज्यादा निवेशक इस बिजनेस समिट में हिस्सा ले रहे हैं। मैं इसके लिए ओडिशा सरकार और ओडिशा के लोगों को बहुत बधाई देता हूं।
: PM मोदी https://t.co/c3ymBTipak pic.twitter.com/nTpA9xPAcw— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
ये exhibition ‘Make in India’ initiative को आगे बढ़ाने के साथ-साथ regional industries को promote करने का एक बड़ा platform है। इसमें देश-विदेश के कई बड़े investors ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये summit ओडिशा की economy को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस initiative से ना सिर्फ investment बढ़ेगा बल्कि youth को बेहतर employment opportunities भी मिलेंगी।