Trump के फैसले से Elon Musk को झटका, कनाडा में Made in US बैन

US Product Ban HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

US Trade War: Donald Trump के Tariff Announcement के बाद US और Canada के बीच Trade War छिड़ चुका है। Saturday को Trump ने Mexico और Canada से आने वाले Products पर 25% Tariff लगाने का ऐलान किया। इसके जवाब में Canada ने भी US पर Heavy Tariffs लगाने की धमकी दी है।

US Companies Face Ban in Canada

Tuesday से Canada भी US Imports पर 25% Tariff लगाएगा। इसके साथ ही, Ontario Province ने US Companies को Government Contracts से Ban कर दिया है। इस Decision का सबसे बड़ा झटका Trump के Close Friend Elon Musk को लगा है।

दरअसल, इस Ban की वजह से Elon Musk की Starlink Company के साथ किया गया $100 Million का Deal रद्द हो जाएगी। पिछले साल, Canada Government ने Starlink के साथ एक Agreement किया था ताकि Remote Areas में High-Speed Internet पहुंचाया जा सके। लेकिन अब Ontario Premier Doug Ford ने साफ कर दिया कि US Tariffs हटने तक ये प्रतिबंध जारी रहेगा।

Boycott of US Products Begins

Ford ने ये भी Announce किया है कि जल्द ही Canadian Stores से US Products हटाए जाएंगे। वहीं, British Columbia Premier David Eby ने भी Statement जारी कर कहा कि अब US States से Wine Purchase नहीं की जाएगी।

US-Canada Trade War से दोनों देशों के Businesses और Consumers पर बड़ा Impact पड़ सकता है। अब देखना होगा कि Trump और Canadian Leaders के बीच कोई Trade Deal होती है या ये War और गहराता है

Related Posts

पंजाब का गेहूं खाने से लोग हो रहे गंजे, वैज्ञानिक के दावे से महाराष्ट्र में हड़कंप

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के कुछ गांवों में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां सैकड़ों…

TOP POST