Trump-Modi की मुलाकात से भारत को क्या मिला ?

Trump Modi Meet HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

PM Modi – Trump Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मिले। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, रक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर विस्तृत चर्चा हुई।

PM मोदी का संबोधन

PM मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा,
“मुझे आप सबसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। भारत की जनता ने 60 साल बाद किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है। मुझे खुशी है कि इस कार्यकाल में फिर से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है।”

MAGA vs MIGA: भारत-अमेरिका की ‘MEGA’ साझेदारी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,
“राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर MAGA (Make America Great Again) की बात करते हैं। भारत में हम ‘MIGA’ (Make India Great Again) की दिशा में काम कर रहे हैं और साथ मिलकर भारत-अमेरिका के लिए एक MEGA (Mega Economic Growth Alliance) साझेदारी बना रहे हैं।”

व्हाइट हाउस में 4 घंटे तक चर्चा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक 4 घंटे तक चली, जिसमें रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार, टेक्नोलॉजी, एनर्जी सिक्योरिटी, और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।

  • रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग: दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक रणनीति को मजबूत करने पर जोर दिया।
  • डिफेंस सेक्टर: F-35 फाइटर जेट डील पर चर्चा हुई, जिससे भारत की रक्षा क्षमताएं बढ़ेंगी।
  • टेक्नोलॉजी और इनोवेशन: पीएम मोदी ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात की, जिसमें AI, स्पेस टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन पर बातचीत हुई।

Mission-500: व्यापार को नई ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य

विदेश सचिव के अनुसार, “व्यापार और निवेश के क्षेत्र में दोनों नेताओं ने ‘Mission-500’ की शुरुआत की, जिसका लक्ष्य 2030 तक भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक ले जाना है।”

PM मोदी से प्रमुख अमेरिकी नेताओं की मुलाकात

  • राष्ट्रीय खुफिया विभाग की नई निदेशक तुलसी गबार्ड ने PM मोदी से मुलाकात की।
  • व्हाइट हाउस में व्यापार और इनोवेशन को लेकर अहम चर्चाएं हुईं।

भारत-अमेरिका संबंधों को मिलेगी नई मजबूती

ये यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को प्राथमिकता देते हैं। व्यापार, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में सहयोग से यह संबंध और गहरा होगा, जिससे ग्लोबल इकॉनमी और सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

Related Posts