Bangladesh में Sheikh Mujibur Rahman के घर पर हमला, क्या है कारण ?

Bangladesh Riots HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Bangladesh Riots 2025: Bangladesh के संस्थापक Sheikh Mujibur Rahman के Dhaka स्थित आवास में बुधवार को एक बड़े group of protestors ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी। ये incident उस वक्त हुआ जब उनकी बेटी और अपदस्थ PM Sheikh Hasina ‘online’ लोगों को address कर रही थीं।

Protests और ‘Bulldozer Juloos’ का आह्वान

Eyewitnesses के मुताबिक, राजधानी Dhaka के Dhanmondi area में स्थित इस historical residence के बाहर हजारों लोग शाम से ही जुटने लगे थे। ये घर पहले एक memorial museum में convert किया गया था। Social Media पर ‘Bulldozer Juloos’ का call दिया गया था, क्योंकि Hasina रात 9 बजे अपना speech देने वाली थीं। उनका address Awami League की अब भंग हो चुकी student wing Chhatra League द्वारा आयोजित किया गया था।

Former PM Hasina ने अपने speech में देशवासियों से current regime के खिलाफ एकजुट होने की appeal की।

Hasina का सख्त बयान – “इतिहास अपना बदला लेता है”

Hasina ने सीधे तौर पर Nobel Laureate Muhammad Yunus की सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा,
“उनके पास इतनी ताकत नहीं है कि वे हमारे National Flag, Constitution और Independence को Bulldozer से खत्म कर सकें। हमने यह स्वतंत्रता लाखों शहीदों के बलिदान से हासिल की है।”

उन्होंने आगे कहा, “वे buildings को गिरा सकते हैं, लेकिन history को नहीं। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए – History takes its revenge.

Related Posts