Waqf Board Bill Amendment: 3 फरवरी 2025 को Lok Sabha में Waqf (Amendment) Bill 2024 पर Joint Parliamentary Committee (JPC) की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट को JPC के अध्यक्ष और BJP सांसद Jagdambika Pal के नेतृत्व में तैयार किया गया है। रिपोर्ट को Hindi और English दोनों भाषाओं में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि सभी सदस्यों को इसकी समझने में आसानी हो। इसके अलावा, committee द्वारा लिए गए साक्ष्यों का रिकॉर्ड भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।
इस रिपोर्ट में Waqf properties के mismanagement और corruption से निपटने के लिए किए गए संशोधनों का उल्लेख है। वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसमें कई अहम सिफारिशें दी गई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह मौजूदा कानून में बदलाव कर accountability बढ़ाई जा सकती है।
JPC की ये रिपोर्ट पहले ही 30 जनवरी 2025 को Lok Sabha Speaker Om Birla को सौंप दी गई थी। समिति ने 29 जनवरी को bill के revised draft और final report को मंजूरी दी थी। इस रिपोर्ट में Waqf Act 1995 के 14 clauses और sections में 25 amendments का प्रस्ताव रखा गया है।
हालांकि, opposition parties ने इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि इस रिपोर्ट में उनकी चिंताओं को ठीक से शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने अपनी disagreement दर्ज कराई और कुछ प्रावधानों में बदलाव की मांग की। अब देखना होगा कि Lok Sabha में इस पर क्या चर्चा होती है और सरकार विपक्ष की आपत्तियों पर क्या रुख अपनाती है।