AI के जरिए हो रही ठगी, Google ने यूजर्स को किया सावधान

Google Alert HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Google Alerts: Google की email service – Gmail, भारत समेत पूरी दुनिया में popular है। लेकिन अब AI hacking का ख़तरा मंडरा रहा है! Gmail ने इस cyber scam को confirm किया है और 2.5 billion users को alert रहने की सलाह दी है।

⚠️ कैसे हो रही है AI Hacking?

Google Alerts: साइबर ठग बड़ी चालाकी से AI technology का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये fraudsters खुद को Google Agent बताते हैं और users को unknown numbers से कॉल करते हैं। American accent में बात करके ये ठग यूजर्स को भरोसा दिलाते हैं कि उनका Gmail account hack हो चुका है।

इसके बाद ये verification के बहाने victim को एक email भेजते हैं और उसमें दिए गए malicious link पर क्लिक करने को कहते हैं। जैसे ही user click करता है, hackers को पूरा account access मिल जाता है। फिर वे login details, personal data और बाकी sensitive information चुरा लेते हैं।

🔍 Hackers की नई Tricks

Fake Google Agent बनकर कॉल करना
American accent में बात करना
Gmail Account hacked होने का डर दिखाना
Fake recovery process बताकर phishing email भेजना
Dangerous link पर क्लिक करवाकर डेटा चुराना

🛑 कैसे बचें?

✔️ किसी unknown call पर भरोसा न करें
✔️ Official Google support से ही संपर्क करें
✔️ किसी भी suspicious email में आए link पर क्लिक न करें
✔️ 2-step verification ऑन करें
✔️ Gmail security alerts को ध्यान से पढ़ें

Hack Club के फाउंडर Zach Latta का कहना है कि ये AI-powered scam बहुत बड़े level पर हो सकता है। Hackers की आवाज़ और बोलने का तरीका real engineers जैसा होता है, जिससे लोग आसानी से धोखा खा जाते हैं।

Related Posts