भारत में आया नया स्कैम, ऐसे खाली हो रहा आपका खाता

Online Scam HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Tech Scam Alert: Scammers अब Technology का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने के नए-नए tricks निकाल रहे हैं। हाल ही में Fake Interactive Voice Response (IVR) Scam का मामला सामने आया है, जिसमें fraudsters ने बैंक कस्टमर्स को चूना लगाना शुरू कर दिया है। IVR एक automated phone system होता है, जिसका इस्तेमाल Telecom Companies, Banks और अन्य संस्थान करते हैं।

कैसे हो रहा है IVR Scam?

Scammers असली IVR System को कॉपी करके fake automated calls कर रहे हैं। इसमें यूजर्स को उनके bank accounts से पैसे डेबिट होने की झूठी जानकारी दी जाती है और button press करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही यूजर बटन दबाते हैं, उनका पैसा उड़ जाता है।

Bangalore में महिला बनी शिकार

हाल ही में Bengaluru में एक महिला इस scam की शिकार हो गई और ₹2 लाख गंवा बैठी। उसे bank IVR system जैसा एक call आया, जिसमें बताया गया कि उसके खाते से ₹2 लाख transfer हो रहे हैं। इस fraud call ने उसे transaction रोकने के लिए एक button press करने के लिए कहा। जैसे ही उसने ऐसा किया, पैसे खाते से कट गए।

Fake IVR Calls को कैसे पहचानें?

Banks और Telecom कंपनियां कभी भी OTP या Password नहीं मांगते।
Scammers जल्दी decision लेने का दबाव डालते हैं।
असली IVR Calls में डराने या धमकाने की कोशिश नहीं होती।
अगर कोई call suspicious लगे, तो तुरंत disconnect कर दें।

Stay Alert! अगर आपको कोई suspicious call आए, तो उसे इग्नोर करें और तुरंत अपने bank या cyber cell को रिपोर्ट करें। बता दें कि भारत सरकार ने साइबर क्राइम से लड़ने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए हुए हैं। अगर आपके साथ ऐसी धोखाधड़ी होती है तो तुरंत cyber crime complaint number 1930 पर शिकायत करें।

Related Posts