America से deport हुए Indians पर Jaishankar का बयान – “ये नया मुद्दा नहीं है”

s jaishankar HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Illegal Immigrants: अमेरिका ने 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेज दिया है। इस मुद्दे पर संसद भवन में जमकर हंगामा हुआ। Rajya Sabha में Congress MP Randeep Singh Surjewala ने America से deport हुए Indian citizens का सवाल उठाया। सवाल का जवाब देते हुए External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar ने कहा, “हम जानते हैं कि कल 104 Indians वापस भारत पहुंचे हैं। उनकी nationality verification हमने ही की है… हमें ऐसा नहीं समझना चाहिए कि ये कोई new issue है। ये समस्या पहले भी होती रही है…”

Jaishankar ने साफ किया कि Indian Government इस मामले को लेकर US authorities के साथ संपर्क में है। उन्होंने कहा, “…हम US government के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि ये ensure किया जा सके कि deported Indians के साथ कोई भी misconduct या harassment न हो…”

Illegal immigration पर India का stand

Deportation के बढ़ते मामलों पर Jaishankar ने global perspective देते हुए कहा, “…ये सभी देशों की जिम्मेदारी है कि अगर उनके citizens abroad illegally residing पाए जाते हैं, तो उन्हें वापस लिया जाए…”

उन्होंने ये भी mention किया कि सरकार illegal migration को रोकने के लिए diplomatic efforts बढ़ा रही है और future में ऐसी situations से बचने के लिए awareness campaigns और legal migration policies को मजबूत किया जाएगा।

हाल ही में America से deport होकर आए Indians में ज्यादातर लोग Punjab, Haryana और Gujarat से थे, जिन्होंने US में entry के लिए ₹40 लाख से ₹1 करोड़ तक खर्च किए थे। Government अब fraud agents और human traffickers के खिलाफ strict action लेने की तैयारी में है।

Related Posts