राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के speech पर सोमवार को Rajya Sabha और Lok Sabha में चर्चा हुई। इस दौरान Congress President मल्लिकार्जुन खरगे भी डिबेट में शामिल हुए, लेकिन उनका गुस्सा seventh sky पर दिखा. उन्होंने BJP MP नीरज शेखर को कड़ी फटकार लगाई।
रुपये की गिरावट पर बहस के दौरान भिड़ंत
डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत का मुद्दा उठाते हुए खरगे अपनी बात रख रहे थे, तभी नीरज शेखर ने उन्हें interrupt कर दिया। इस पर खरगे भड़क गए और कहा, “तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था। उसे लेकर घूमा। चुप बैठ…चुप!” नीरज शेखर पूर्व PM चंद्रशेखर के बेटे हैं। वे 2019 में BJP में शामिल हुए और राज्यसभा सांसद बने। इससे पहले वे SP के सांसद रह चुके हैं।
“संविधान की वजह से सीतारमण ने बजट पेश किया” – खरगे
खरगे ने संसद में कहा कि मनुस्मृति नहीं, बल्कि Indian Constitution की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को budget पेश करने का मौका मिला। संविधान ने ही हर तबके को संसद में बोलने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा, “मनुवादियों की बात मत सुनें।”
खरगे अपने साथ Manusmriti की एक कॉपी भी लेकर आए थे और Modi government के 11 साल के शासन पर हमला बोलते हुए विकास, रोजगार, किसान कल्याण और संघीय ढांचे पर failure का आरोप लगाया।
Parliament में Heated Debate जारी!
संसद में ये बहस अभी और तेज हो सकती है, क्योंकि दोनों पक्ष अपनी-अपनी political stand को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इस पर क्या जवाब देती है।