Delhi Election 2025: चुनाव लड़ने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर एक्शन

Constable Pankaj Sharma hcn news
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Delhi Election Result 2025: दिल्ली पुलिस के Constable Pankaj Sharma ने हाल ही में हुए Delhi Assembly Election 2025 में नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़कर सभी को surprise कर दिया। उन्होंने duty पर रहते हुए नॉमिनेशन फाइल किया और Independent Candidate के तौर पर मैदान में उतरे। अब इस मामले में Delhi Police ने action लेते हुए उन्हें Suspend कर दिया है।

Police Uniform में किया Campaign!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pankaj Sharma ने Government Job में रहते हुए election लड़ने का rule break किया। यही नहीं, उन्होंने Police Uniform में प्रचार भी किया और Delhi Police & Election Commission दोनों को गलत जानकारी दी। इसके चलते departmental inquiry शुरू कर दी गई है।

Official Statement by Delhi Police

दिल्ली पुलिस की 6th Battalion DAP के DCP Harshvardhan V. Swami ने Pankaj Sharma के against action की पुष्टि की है। Official order में कहा गया है कि सिपाही पंकज शर्मा (3691/DAP) को political & election activities में शामिल पाया गया, जो सर्विस रूल्स का सीधा उल्लंघन है।

Conduct Rules का Violation

Pankaj Sharma ने New Delhi Assembly Seat से Independent Candidate के रूप में नामांकन भरा।
ये Rule-5, CCS Conduct Rules-1965 का सीधा उल्लंघन है।
Election Affidavit में Police Constable की जगह Social Worker होने का झूठा दावा किया।
Duty पर लौटने के निर्देश के बावजूद 29 जनवरी को report नहीं किया और न ही department को inform किया।

अब क्या होगा?

Delhi Police ने Sharma के खिलाफ further disciplinary action की तैयारी कर ली है। इस मामले में DD Entry दर्ज की गई है और उनकी detailed inquiry जारी है।

On-duty election लड़ने की ये घटना Delhi Police के इतिहास में rare cases में शामिल हो गई है।

Related Posts