Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के Schools में बम धमकी (Bomb Threat) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। Friday (7 फरवरी) को एक बार फिर Delhi और Noida के कई स्कूलों को धमकी भरे Calls/Emails मिलने की खबर है। इस बार East Delhi के Alchon International School और Noida के Shiv Nadar School को टारगेट किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, बम की धमकी Email के जरिए दी गई। जैसे ही मामला सामने आया, Police और Fire Department की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरे Campus की गहन जांच की गई। हालांकि, Security Check में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
#WATCH नोएडा: डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया, "शिव नादर स्कूल में बम की सूचना मिली थी। हमने यहां पहुंचकर चेकिंग की है, कुछ नहीं मिला है। यह एक गलत सूचना थी। जांच की जा रही है।" https://t.co/tBCTSj5NJU pic.twitter.com/fehRjdpZnY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
Schools ने Parents को किया Alert
Noida के Shiv Nadar School ने बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद Parents को Email के जरिए जानकारी दी। मेल में लिखा गया:
“प्रिय माता-पिता,
आज सुबह हमें एक Email Threat मिला, जिसके चलते Students की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आपके धैर्य और सहयोग की सराहना की जाएगी।”
जो बच्चे पहले ही स्कूल पहुंच चुके थे, उन्हें Safe Manner में घर भेज दिया गया। Police, Fire Department और Dog Squad मौके पर जांच कर रहे हैं। CCTV Footage खंगाली जा रही है और Classrooms की जांच जारी है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: शिव नादर स्कूल, नोएडा मे बम निरोधक दस्ता पहुंचा, जहां आज बम की धमकी मिली थी। pic.twitter.com/VqKKC7GVoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
North Delhi के St. Stephen School को भी मिला धमकी भरा मेल
North Delhi स्थित St. Stephen School को सुबह 07:42 AM पर बम धमाके की धमकी भरा Email मिला। पुलिस ने तुरंत Campus को घेर लिया और Bomb Squad के साथ Comprehensive Investigation शुरू कर दी।
East Delhi के Alchon International School में भी सनसनी
Mayur Vihar-1 स्थित Alchon International School के Principal की Email ID पर 06:40 AM पर धमकी भरा मेल आया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत Pandav Nagar Police Station को जानकारी दी। इस मामले में Senior Officers और Control Room को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि, जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
Cyber Crime Team कर रही जांच
इन सभी धमकी भरे Emails की जांच अब Cyber Crime Team कर रही है। Police ने लोगों से अपील की है कि Rumors पर ध्यान न दें और धैर्य बनाए रखें।