Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार (9 फरवरी 2025) को हुए Encounter में Security Forces ने 31 Naxalites को मार गिराया। ये मुठभेड़ National Park Area Committee के जंगलों में हुई, जहां DRG, STF और Bastar Fighters की संयुक्त टीम ने माओवादियों से टकराव किया।
Encounter Site से भारी मात्रा में हथियार बरामद
Security Forces को मौके से AK-47, SLR, INSAS Rifle, BGL Launcher और Explosives समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
इस साल अब तक हुए 4 बड़े Encounters
इस Operation में दो जवान शहीद हो गए, शहीद जवानों को HCN News की टीम सलाम करती है। इस ऑपरेशन में दो जवान घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। Doctors के अनुसार वे अब खतरे से बाहर हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल अब तक चार बड़े Encounters हुए हैं:
- पहला Encounter: 5 Naxalites Neutralized
- दूसरा Encounter: 12 Eliminated
- तीसरा Encounter: 8 Killed
- चौथा Encounter: 31 Naxalites Down
कुल मिलाकर, साल 2025 की शुरुआत से अब तक 81 Naxalites मारे जा चुके हैं। गृह मंत्री Amit Shah पहले ही दावा कर चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह Naxal-Free बना दिया जाएगा।
14 महीनों में 274 Naxalites ढेर!
पिछले 14 महीनों में Security Forces ने छत्तीसगढ़ में 274 Naxalites को मार गिराया है। इसके अलावा:
- 1166 Naxalites Arrested
- 969 Naxalites ने किया Surrender
पिछले साल (2024) ही 219 Naxalites अलग-अलग Encounters में मारे गए थे। पुलिस का कहना है कि Operation लगातार जारी रहेगा और जल्द ही ये इलाका Naxal-Free Zone बन जाएगा। Security Forces की इस बड़ी सफलता से Naxal Impact धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।