CM Yogi ने केंद्रीय बजट 2025 को बताया ‘विकसित भारत’ की आधारशिला

Yogi Adityanath HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Union Budget 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केंद्रीय बजट 2025 की सराहना की है। CM ने इसे ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया है। ये बजट भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला और देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला है।

योगी आदित्यनाथ ने बजट में मध्यम वर्ग के लिए की गई घोषणाओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “टैक्स रेट में दी गई छूट से मध्यम आय वर्ग को राहत मिलेगी। इससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।” उन्होंने इस फैसले को एक दूरदर्शी कदम बताते हुए कहा कि इससे आम नागरिकों को बचत और निवेश के अधिक अवसर मिलेंगे।

सीएम योगी ने बजट में महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए लाई गई ‘आंगनवाड़ी-2 प्रोग्राम’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये योजना महिला और बाल विकास के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी। “इससे गरीबों, खासकर महिलाओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को मजबूत करता है और देश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने वाला साबित होगा। उन्होंने इसे नए भारत के निर्माण की मजबूत नींव करार देते हुए वित्त मंत्री और केंद्र सरकार को बधाई दी।

Related Posts