CM N Biren Singh Resignation: मणिपुर के मुख्यमंत्री N Biren Singh ने आज (9 फरवरी) राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे दिया। राज्य में 10 फरवरी 2025 से विधानसभा सत्र शुरू होना था, और विपक्ष Government के खिलाफ No-Confidence Motion लाने की तैयारी में था। Congress ने Biren Singh पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें दो साल पहले ही हटाया जाना चाहिए था।
Congress नेता Alok Sharma ने कहा, “देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। मणिपुर में विधायकों की अंतरात्मा जागी है, उन्होंने मजबूरी में इस्तीफा दिया है।”
Amit Shah से मिलने के बाद दिया इस्तीफा
आज ही N Biren Singh ने दिल्ली में Home Minister Amit Shah से मुलाकात की, जिसके कुछ घंटे बाद उन्होंने राजभवन जाकर Governor Ajay Kumar Bhalla को अपना Resignation सौंप दिया।
Manipur CM N Biren Singh hands over the letter of resignation from the post of Chief Minister to Governor Ajay Kumar Bhalla at the Raj Bhavan in Imphal. pic.twitter.com/zcfGNVdPPo
— ANI (@ANI) February 9, 2025
इस दौरान प्रदेश BJP President A. Sharda, BJP के North East प्रभारी Sambit Patra और 19 विधायक उनके साथ मौजूद थे। अब पार्टी Legislative Meeting करेगी, जिसमें High Command से चर्चा कर नया CM तय किया जाएगा।
Manipur Violence के बाद बढ़ा था Pressure
पिछले साल के अंत में Manipur में भड़की हिंसा को लेकर CM N Biren Singh ने जनता से माफी मांगी थी। लेकिन विपक्ष का कहना था कि उनकी Leadership की वजह से हालात बिगड़े और आज ये इस्तीफा उसी दबाव का नतीजा है।
अब बड़ा सवाल ये है कि BJP का अगला CM कौन होगा? क्या पार्टी किसी नए चेहरे को मौका देगी या फिर Political Equations के हिसाब से फैसला होगा?