Jeet Adani Wedding: अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani के बेटे Jeet Adani ने गुजरात के Ahmedabad में एक Private Ceremony में Diva संग सात फेरे लिए। गौतम अडानी ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए X पर लिखा –
“ईश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
ये शादी अहमदाबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ प्रियजनों के बीच संपन्न हुई। ये एक छोटा और बेहद निजी समारोह था। इसलिए हम चाहकर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैं अपनी बेटी दिवा और जीत के लिए आप सभी से सच्चे दिल से आशीर्वाद और प्यार की कामना करता हूं।”
#WATCH | अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी समारोह में दिवा से शादी की। pic.twitter.com/9zpdVA9Ln7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
बेटे की शादी पर गौतम अडानी का बड़ा दान!
अपने बेटे की शादी को यादगार बनाते हुए Gautam Adani ने ₹10,000 करोड़ का बड़ा दान देने का ऐलान किया। ये दान Healthcare, Education और Skill Development के क्षेत्रों में बड़े स्तर पर Infrastructure Development के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
इस फंडिंग के जरिए –
✅ Affordable World-Class Hospitals & Medical Colleges
✅ Top-Tier K-12 Schools
✅ Global Skill Academies
जैसी सुविधाएं समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाई जाएंगी.
गौतम अडानी का ये कदम भारत में सामाजिक सेवा (Seva) को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला साबित हो सकता है।