CM दावेदार रहे Anil Vij को BJP का नोटिस, क्यों हुआ एक्शन ?

Anil Vij HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

BJP Notice to Anil Vij: हरियाणा में BJP की internal politics अब खुलकर सामने आ गई है। पार्टी ने पहली बार अपने senior leader और minister अनिल विज के खिलाफ strict action लेते हुए show cause notice जारी किया है। हरियाणा BJP president Mohan Lal Badoli ने सोमवार (10 फरवरी) को अनिल विज को ये नोटिस भेजा।

नोटिस में क्या कहा गया है?

नोटिस में लिखा गया है,
“आपने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ public statements दिए हैं। ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीति तथा internal discipline के खिलाफ जाते हैं।”

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?

बडोली ने अपने बयान में कहा,
“आपका ये कदम न सिर्फ पार्टी की ideology के खिलाफ है, बल्कि ऐसे समय में आया है जब पार्टी पड़ोसी राज्य (दिल्ली) में election campaign चला रही थी। चुनावी समय में, एक minister होते हुए इस तरह की statements पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जो पूरी तरह से unacceptable है।”

उन्होंने आगे कहा कि BJP National President JP Nadda के निर्देश पर ये show cause notice जारी किया गया है। विज को तीन दिनों के भीतर अपना written explanation देने को कहा गया है।

अनिल विज ने क्या कहा था?

अनिल विज ने हाल ही में Haryana CM Nayab Singh Saini पर तंज कसते हुए कहा था,
“जब से नायब सिंह सैनी CM seat पर बैठे हैं, तब से वो लगातार ‘Udan Khatola’ (Helicopter) में उड़ रहे हैं। ये सिर्फ मेरी राय नहीं, बल्कि all MLAs & ministers की feeling है।”

Congress का हमला

इस पूरे विवाद पर Congress leader & former CM Bhupinder Singh Hooda ने भी तंज कसते हुए कहा कि अनिल विज के बयान ने ही हरियाणा सरकार के 100 दिनों की ‘उपलब्धि’ बता दी। अब देखना होगा कि अनिल विज पार्टी के disciplinary action का क्या जवाब देते हैं और क्या हरियाणा BJP में ये internal conflict और बढ़ेगा?

Related Posts

पंजाब का गेहूं खाने से लोग हो रहे गंजे, वैज्ञानिक के दावे से महाराष्ट्र में हड़कंप

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के कुछ गांवों में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां सैकड़ों…

TOP POST