Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद AAP Convener Arvind Kejriwal ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इस दौरान केजरीवाल ने BJP को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं BJP को इस जीत के लिए Congratulate करता हूं। उम्मीद है कि वे उन Expectations पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें Majority दी है।”
Kejriwal ने AAP Government के पिछले 10 सालों के Work को Highlight करते हुए कहा, “लोगों ने हमें 10 साल दिए, जिसमें हमने Education, Health, Electricity और Water जैसे Sectors में काम किया। अब जनता ने जो Mandate दिया है, उसके साथ हम एक Constructive Opposition की भूमिका निभाएंगे और Public Service जारी रखेंगे।”
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2025
उन्होंने AAP Workers को Address करते हुए कहा, “मैं हमारे सभी Volunteers और Supporters को शानदार Election Campaign के लिए बधाई देता हूं। आपने Ground पर जिस तरह मेहनत की, वो काबिले-तारीफ है।”
Delhi Election 2025 के इन Results से साफ है कि अब Capital Politics में नई Equations बन रही हैं। क्या Kejriwal की AAP इस Setback से उबर पाएगी, या BJP दिल्ली की Politics पर पूरी तरह Dominate करेगी? आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा।