मनोरंजन

Saif Ali Khan की जान बचाने वाले बजनलाल सिंह ने पुलिस को क्या बताया ?

अभिनेता सैफ अली खान(Saif Ali Khan) पर अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। हमले को लेकर बांद्रा पुलिस की जांच भी तेज हो गई है। इस बीच पुलिस ने सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक बजनलाल सिंह से पूछताछ की।


क्या कहा ऑटो-रिक्शा चालक ने?

बजनलाल सिंह, जो सैफ को तुरंत अस्पताल लेकर गए थे, ने बताया:

  • “मुझे बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया था।”
  • “उस रात मैंने पैसों के बारे में नहीं सोचा। मेरी प्राथमिकता उनकी मदद करना थी।”
  • उन्होंने ये भी कहा, “अभी तक उनके परिवार से किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है।”

हमला कैसे हुआ?

सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए ने हमला किया था। इस अप्रत्याशित घटना से उनके परिवार और फैंस को चिंता में डाल दिया है।


लीलावती अस्पताल में इलाज

घटना के तुरंत बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें समय पर मेडिकल सहायता मिली।


पुलिस की जांच जारी

इस मामले में बांद्रा पुलिस ने घुसपैठिए के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।


ऑटो चालक की तारीफ

बजनलाल सिंह की समय पर मदद ने सैफ को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ये घटना उनके निस्वार्थ भाव को दर्शाती है।


What's your reaction?