धर्म संसार

Mahakumbh 2025: पत्रकार ने पूछे उल्टे सवाल, चिमटे से बाबा ने कर दिया इलाज

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग चुका है। धर्म और आस्था के इस विशाल आयोजन में करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसे में वहां से अजीबो-गरीब घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना लाजमी है। इन दिनों एक Trending Video तेजी से इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें कुंभ में स्नान के लिए आए एक बाबा ने एक यूट्यूबर पत्रकार को चिमटे से पीट दिया।

चिमटे से हुई यूट्यूबर की कुटाई

ये घटना कुंभ मेले में तब हुई, जब एक यूट्यूबर साधु बाबा से बातचीत के लिए उनके टेंट तक पहुंचा। बाबा से कुंभ के अनुभव और भगवान भजन के बारे में सवाल करना यूट्यूबर को भारी पड़ गया। बाबा ने यूट्यूबर के सवालों को अपना अपमान समझा और अचानक गुस्से में आकर धोती से चिमटा निकाला और यूट्यूबर को पीटना शुरू कर दिया।

वीडियो में दिख रहा है कि यूट्यूबर ने बाबा से पूछा, “आप यहां किस भगवान का भजन करते हैं? हमें भी भजन सुनाइए।” इस पर बाबा को लगा कि यूट्यूबर उनका मजाक बना रहा है। गुस्से में बाबा ने कहा, “क्या हम तुम्हें तमाशा दिखाने बैठे हैं?” और फिर यूट्यूबर की चिमटे से कुटाई शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे 97 हजार से ज्यादा बार देखा गया है, और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं:

  • एक यूजर ने लिखा, “क्या बात है बाबा जी, चिमटे का क्या शानदार इस्तेमाल किया है!”
  • दूसरे ने कहा, “इस बाबा पर केस होना चाहिए, हमला करने का लाइव प्रूफ है।”
  • किसी और ने लिखा, “बाबा से मजाक नहीं करना, वरना ऐसे ही चिमटे से कूटा जाएगा।”

महाकुंभ: आस्था और अजीबोगरीब किस्सों का संगम

महाकुंभ का आयोजन सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि अजीबो-गरीब घटनाओं की वजह से भी चर्चा में रहता है। ये घटना भी इसकी एक झलक है, जो इंटरनेट पर लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।

What's your reaction?