Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ (Deva) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त excitement है। फिल्म का पहला poster रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं, और अब ‘देवा’ के power-packed trailer ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। ये action-drama फिल्म 31 जनवरी को worldwide theaters में रिलीज होने वाली है, और शुरुआती buzz से ऐसा लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करेगी।
एडवांस बुकिंग और ओपनिंग कलेक्शन की उम्मीदें
फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ 5 दिन बाकी हैं, लेकिन advance booking फिलहाल शुरू नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म पहले दिन domestic box office पर करीब 7.75 करोड़ रु का कलेक्शन कर सकती है।
शाहिद कपूर की पिछली फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड
शाहिद कपूर आखिरी बार 2024 में आई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 7.02 करोड़ रु की ओपनिंग की थी। ये उनकी छठी सबसे बड़ी opening फिल्म रही। वहीं, उनकी 2022 की फिल्म ‘जर्सी’ मात्र 2.93 करोड़ रु की ओपनिंग के साथ फ्लॉप रही थी। दूसरी ओर, 2019 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर ‘कबीर सिंह’ ने 20.21 करोड़ रु की शानदार ओपनिंग की थी।
‘देवा’ की कहानी और स्टार कास्ट
‘देवा’ एक high-octane action film है, जिसमें शाहिद कपूर एक बागी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। शाहिद के साथ पूजा हेगड़े, पवेल गुलाटी, कुब्रा सैत, और प्रवेश राणा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फैंस को उम्मीद है कि ‘देवा’ शाहिद कपूर की फिल्मोग्राफी में एक और बड़ी हिट जोड़ देगी।