बड़ी ख़बरें

PM Modi ने INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया

मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में प्रधानमंत्री Narendra Modi ने तीन अत्याधुनिक युद्धपोत – INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है और इस आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए गुलामी की मानसिकता से मुक्त होना जरूरी है।

Naval Reforms with Heritage Touch
प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना के नए ध्वज और एडमिरल रैंक के एप्लेट्स की तारीफ की, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरवशाली परंपरा से प्रेरित हैं। ये कदम भारतीय परंपराओं और Make in India की सोच को मजबूती देता है। मोदी ने कहा, “हमारा हर कदम भारत को विकसित बनाने के लिए होना चाहिए।”

Connectivity and Critical Infrastructure Developments
प्रधानमंत्री ने Border और Coastline Connectivity पर जोर देते हुए कहा कि बीते दस सालों में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है।

  • हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग टनल का लोकार्पण किया गया।
  • पिछले साल अरुणाचल प्रदेश में सेला टनल शुरू हुई, जिससे LAC पर सेना की पहुंच आसान हो गई।
  • अब शिंकुन ला टनल और जोजिला टनल जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम हो रहा है।
  • भारतमाला परियोजना के तहत बॉर्डर एरिया में शानदार हाईवे नेटवर्क बन रहा है।
  • वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम से सीमावर्ती गांवों का भी तेजी से विकास हो रहा है।

Island and Ocean Naming Initiatives
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अपने दूर-दराज के द्वीपों और समुद्री इलाकों पर भी विशेष फोकस किया है।

  • हिंद महासागर में स्थित समुद्री पर्वतों (Seamounts) को नाम देने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
  • पिछले साल भारत की पहल पर Ashoka Seamount, Harshavardhan Seamount, Raja Raja Chola Seamount, Kalpataru Ridge और Chandragupta Ridge जैसे नाम दिए गए, जो भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में सभी से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर देश को विकसित बनाने में योगदान दें। “हमारे कार्य अलग हो सकते हैं, लेकिन लक्ष्य एक ही है – विकसित भारत।”

What's your reaction?