Delhi New CM: दिल्ली में Voting खत्म होने के बाद आए Exit Polls में BJP की Government बनती हुई दिख रही है। अगर ये Results Final Election Results से match करते हैं, तो बड़ा सवाल ये उठता है कि दिल्ली का नया CM कौन बनेगा? BJP किस चेहरे को दिल्ली की कमान सौंपेगी? ये Decision पार्टी के लिए एक tough task है, क्योंकि कई बड़े नाम इस race में आगे हैं।
कौन-कौन हैं CM Post के Contenders?
Exit Polls के नतीजों के बाद कई BJP Leaders की बॉडी लैंग्वेज से साफ लग रहा है कि वो खुद को इस रेस में देख रहे हैं। लेकिन BJP की खासियत यही है कि पार्टी में PM Modi और Home Minister Amit Shah के अलावा किसी को पहले से नहीं पता होता कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
इस बार CM Race में जो बड़े नाम सामने आ रहे हैं, उनमें सबसे strong दावेदार Parvesh Sahib Singh Verma हैं। इसके अलावा Manoj Tiwari (North-East Delhi MP), Bansuri Swaraj (New Delhi MP), Smriti Irani (Former Union Minister) और Meenakshi Lekhi का नाम भी CM Post के लिए चर्चा में है।
BJP की CM बनाने की Strategy क्या होती है?
BJP की CM Selection Strategy हमेशा से ही unpredictable रही है। कोई नहीं जान पाता कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। फिर चाहे बात Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, या Chhattisgarh की हो।
- UP में Yogi Adityanath को अचानक सांसद से CM बना दिया गया।
- MP में Shivraj Singh Chouhan को हटाकर Mohan Yadav को CM बना दिया गया और बाद में शिवराज को दिल्ली लाकर केंद्रीय मंत्री बनाया गया।
- Rajasthan में Vasundhara Raje की जगह Bhajanlal Sharma को लाया गया।
- Chhattisgarh में Raman Singh की जगह आदिवासी नेता Vishnu Dev Sai को CM बना दिया गया।
अब सवाल यही है कि क्या दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही होगा? क्या BJP फिर से एक surprise face लाएगी या फिर किसी बड़े नेता को दिल्ली की कमान सौंपेगी?