Mahakumbh 2025: Budget Session के दौरान President के अभिभाषण पर हो रही discussion में Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav ने BJP government पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ हादसे (Mahakumbh Tragedy) में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर सरकार से transparency की मांग की।
महाकुंभ हादसे पर सरकार से जवाब मांगा
अखिलेश यादव ने कहा,“सरकार लगातार budget figures दे रही है, लेकिन पहले महाकुंभ में मरने वालों के exact numbers भी बताए। मैं मांग करता हूं कि Mahakumbh Management को लेकर all-party meeting बुलाई जाए। साथ ही, Disaster Management और खोया-पाया केंद्र (Lost & Found Center) की जिम्मेदारी Indian Army को दी जाए।”
#WATCH | समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "…सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़ें देने से पहले लेकिन महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे… मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ… pic.twitter.com/p8mKaZ9vgp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
उन्होंने संसद में ये भी मांग रखी कि महाकुंभ त्रासदी में घायल हुए लोगों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी और transport की availability के आंकड़े पेश किए जाएं।
“सरकारी हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए!”
अखिलेश यादव ने government’s response पर सवाल उठाते हुए कहा,“जब पता चला कि कुछ लोगों की death हो चुकी है और उनके dead bodies अस्पताल में पड़ी हैं, तब सरकार ने helicopter से पुष्प वर्षा (flower shower) की। ये कौन सी Sanatani tradition है?”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि JCB machines और ट्रैक्टर ट्रॉली से चप्पल, कपड़े और साड़ियां उठवाकर फेंक दी गईं, लेकिन किसी को नहीं पता कि वे कहां गए।
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब पता चला कि कुछ लोगों की जान चली गई है, उनके शव शवगृह और अस्पताल में पड़े हैं, तो सरकार ने अपने सरकारी हेलीकॉप्टर में फूल भरकर पुष्प वर्षा की। यह कैसी सनातनी परंपरा है? भगवान जाने कितने चप्पल, कपड़े और साड़ियां पड़ी थीं और उन… pic.twitter.com/1cJmY17igf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
“UP CM ने शोक संवेदना तक व्यक्त नहीं की!”
अखिलेश यादव ने कहा कि जब President और PM ने condolences दीं, तो UP Government को 17 घंटे बाद ये मानना पड़ा कि हादसा हुआ है। उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जो आज भी truth स्वीकार नहीं कर सकते!”
सरकार पर ‘data manipulation’ का आरोप
SP प्रमुख ने आरोप लगाया कि सरकार Mahakumbh हादसे से जुड़े data को दबा रही है। उन्होंने कहा, “अगर कोई गलती नहीं थी, तो facts & figures क्यों छिपाए गए? Data erased क्यों किया गया?”
उन्होंने government accountability तय करने और हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ strict action की मांग की। अब देखना होगा कि BJP Government इस मुद्दे पर क्या official response देती है!