भारत के खिलाफ Trump का पहला बड़ा एक्शन, क्या करेंगे Modi ?

Donald Trump HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

US Deportation of Illegal Immigrants: अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump के आदेश के बाद US ने illegal immigrants के खिलाफ mass deportation campaign शुरू कर दिया है। इसी के तहत Monday (3 फरवरी) को एक US military aircraft अवैध प्रवासियों को लेकर India के लिए रवाना हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि ये विमान 24 hours के अंदर India पहुंचेगा।

Trump के दोबारा White House में आने के बाद पहला deportation

President Trump की White House में वापसी के बाद ये India के लिए पहला deportation flight है। Trump ने India’s PM Narendra Modi और External Affairs Minister S. Jaishankar के साथ Indian illegal immigrants के issue पर discussion किया था। इससे पहले India ने illegal migrants को वापस लेने पर सहमति जताई थी और करीब 18,000 illegal immigrants की वापसी की बात कही थी।

US Military की मदद से चल रहा है अभियान

Trump Administration ने illegal immigrants के खिलाफ इस अभियान में US Military से भी support मांगी है। इसके लिए US-Mexico border पर extra troops deploy किए गए हैं और military bases का use detention centers की तरह किया जा रहा है।

Deportation flights अब India तक

Illegal immigrants को वापस भेजने के लिए military aircraft का use किया जा रहा है। इस अभियान के तहत Guatemala, Peru, और Honduras जैसे देशों में भी deportations किए गए हैं। Reports के मुताबिक, India सबसे दूर का देश है जहां यह deportation flight जा रही है।

Related Posts