Delhi Election 2025: चुनाव प्रचार खत्म, चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी

Election Commission HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (3 फरवरी) को शाम 6 बजे campaigning खत्म हो गया। अब 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 8 फरवरी को announce किए जाएंगे। आखिरी दिन political parties और दिग्गज नेताओं ने जनता से connect किया। इस बार 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Exit Polls पर कब तक रोक?

चुनाव आयोग ने strict guidelines जारी करते हुए 5 फरवरी सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया है। दिल्ली के Chief Election Officer की तरफ से इस संबंध में एक official order जारी किया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, news agencies, मीडिया हाउसेज, radio और TV channels सहित किसी भी platform पर एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल या किसी भी प्रकार के election survey के results जारी करने पर रोक रहेगी।

Voting के लिए 13,766 Polling Stations तैयार

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, इस बार वोटिंग के लिए 13,766 पोलिंग बूथ setup किए गए हैं। इसमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1267 third gender मतदाता शामिल हैं। Special arrangements के तहत 733 पोलिंग बूथ divyang voters के लिए reserved किए गए हैं। अब सभी की नजरें 5 फरवरी की वोटिंग और 8 फरवरी को आने वाले results पर टिकी हैं।

Related Posts