Sonam Kapoor चलते रैंप वॉक में रो पड़ीं, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल

Sonam Kapoor Crying HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Bollywood actress Sonam Kapoor ने Gurugram में हुए एक इवेंट में हिस्सा लिया। Blenders Pride x FDCI Fashion Tour 2025 के दौरान जब सोनम कपूर ने रैंप पर वॉक किया, तो वे इमोशनल हो गईं और फफककर रो पड़ीं। Ramp पर रोते हुए Sonam Kapoor का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Rohit Bal को दी श्रद्धांजलि

दरअसल, सोनम कपूर ने इस इवेंट में late fashion designer Rohit Bal ‘Gudda’ के लिए रैंप वॉक किया था। सोनम ने 63 साल की उम्र में नवंबर 2024 में दिवंगत हुए रोहित बाल को tribute दिया। रैंप पर चलते हुए उन्होंने हाथ जोड़कर audience को greet किया, और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू नजर आए।

Sonam Kapoor का Emotional Statement

एक इंटरव्यू में सोनम ने रोहित बाल के लिए वॉक करने पर अपनी feelings share की। उन्होंने कहा –
“Gudda के लिए यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे कई बार उनके designs पहनने का सौभाग्य मिला है और कई बार उन्होंने मेरे लिए outfits बनाए हैं। शायद यह उनका आखिरी काम था, जो बेहद खास लग रहा है। ये legacy, craftsmanship और हर उस चीज़ का celebration है जो beautiful है। मैं भी इसी सोच को मानती हूं और मुझे ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद है।”

Sonam Kapoor का ये emotional moment fashion industry और उनके fans के लिए एक heart-touching tribute बन गया।

Related Posts