Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और कई साधु-संत भी मौजूद रहे।
संगम स्नान और विशेष पूजा
संगम स्नान के बाद PM Modi ने विशेष पूजा-अर्चना की। इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान कुंभ नगरी में भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो इस ऐतिहासिक मोमेंट का गवाह बनी। प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान spiritual programs में हिस्सा लेंगे।
प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…. pic.twitter.com/BMf9NBsfzl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
Security Arrangements रहे हाई लेवल पर
PM Modi की यात्रा को देखते हुए administration ने सिक्योरिटी टाइट कर दी थी। SP Traffic Mela Anshuman Mishra ने बताया कि PM के आगमन को लेकर अरैल घाट से VIP घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रतिबंधित किया गया। हालांकि, किसी भी तरह की डायवर्जन स्कीम लागू नहीं की गई, जिससे common public को no inconvenience हो।
Spiritual Vibes और Grand Kumbh Experience
प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा सिर्फ एक आध्यात्मिक स्नान तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने महाकुंभ के महत्व और भारतीय संस्कृति को भी highlight किया। इस दौरान spiritual energy और devotion का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। Prayagraj Mahakumbh 2025 को लेकर ये एक बड़ा और memorable event साबित हुआ।