Mahakumbh पर जया बच्चन क बयान, भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम

Politics on Mahakumbh HCN News
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर हो रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां पहले सपा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने महाकुंभ को लेकर कई आरोप लगाए। वहीं अब Acharya Pramod Krishnan ने पलटवार किया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हमला करते हुए कहा कि जया बच्चन को संस्कृति से प्यार नहीं है।

“Jaya Bachchan को भारत और संस्कृति से प्यार नहीं?” – Acharya Pramod Krishnam

Acharya Pramod Krishnam ने Jaya Bachchan पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये देश की विडंबना है कि कुछ लोग न तो भारत से प्यार करते हैं और न ही उसकी संस्कृति से। ऐसे लोग Sanatan Dharma के लिए खतरा बन रहे हैं। करोड़ों लोगों की आस्था उन्हें नहीं दिखती, बस आलोचना ही दिखती है।”

“Jaya Bachchan को सनातन से दूर रहने की जरूरत नहीं”

उन्होंने आगे कहा, “Jaya Bachchan जी का ये रवैया भारत की संस्कृति पर सीधा हमला है। वो ऐसा व्यवहार कर रही हैं जिससे Sanatan धर्म के लोग दुखी हो सकते हैं।” उन्होंने भगवान और Ganga Maiyya से प्रार्थना की कि “वो Jaya Bachchan को सद्बुद्धि दें।”

“एक अच्छे सनातनी की तरह व्यवहार करें”

Acharya Pramod Krishnam ने कहा कि “Jaya Bachchan एक great artist रही हैं, लेकिन उन्हें एक अच्छे सनातनी की तरह भी व्यवहार करना चाहिए। नास्तिकों और वामपंथियों की तरह सोचने से कुछ हासिल नहीं होगा।”

Jaya Bachchan के इस बयान पर political reactions तेज हो गए हैं। अब देखना होगा कि SP और अन्य political parties इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।

Related Posts