बड़ी ख़बरें

2025 के पहले दिन CM Yogi की पहली बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने Uttar Pradesh State Road Safety Council की बैठक की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में road safety measures को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। सीएम योगी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए public awareness campaigns चलाना बेहद जरूरी है।

https://twitter.com/i/status/1874341865648250968

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि high-risk areas में सड़क सुरक्षा के मानकों को तुरंत लागू किया जाए। साथ ही, traffic management system को अपग्रेड करने और तकनीक का अधिकतम उपयोग करने पर जोर दिया गया।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि स्कूल और कॉलेजों में road safety education को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। सीएम योगी ने कहा, “सड़क पर हर एक जिंदगी कीमती है, और इसे बचाने के लिए collective efforts की जरूरत है।”

इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस के प्रतिनिधि और NGO partners भी मौजूद रहे।

What's your reaction?