बिश्नोई समाज कुछ भी कहे, सलमान खान के लिए मुश्किल है काले हिरण मामले में माफी मांगना
सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान के बिश्नोई समाज ने माफी मांग लेने की सलाह दी है - लेकिन क्या सलमान खान के ऐसा करने से मामला खत्म हो जाएगा? और क्या सलमान खान ये रास्ता अख्तियार करना चाहेंगे?
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ये सुरक्षा इंतजाम गैलेक्सी अपार्टमेंट के अलावा सलमान खान के फार्महाउस पर भी किये गये हैं.
एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी को सलमान खान का बेहद करीबी माना जाता था. और करीबी होने की बदौलत ही बाबा सिद्धीकी को सलमान और शाहरुख खान की दोस्ती कराने का क्रेडिट दिया जाता है. सलमान के भाई अरबाज खान ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से पूरा परिवार टूट सा गया है. बाबा सिद्दीकी, खान परिवार के करीब तो थे ही, वो बांद्रा इलाके के नेता लीडर भी थे जहां खान परिवार बरसों से रह रहा है.
सलमान खान के काला हिरण शिकार का मामला फिर से सुर्खियों में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ही उछला है. दरअसल, हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई गैंग ने सलमान खान का साथ देने वालों के साथ ऐसे ही अंजाम की धमकी दे डाली है.
और अब बिश्नोई समाज की तरफ से सलमान खान को माफी मांगने की सलाह दी जा रही है - सवाल है कि क्या सलमान खान के माफी मांग लेने से ये मामला खत्म हो जाएगा? और क्या सलमान खान मामला खत्म करने के लिए ये रास्ता अख्तियार करना चाहेंगे?
बिश्नोई समाज ने सलाह दी है, गारंटी नहीं
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई का कहना है कि अगर सलमान खान माफी मांग लेते हैं तो समाज उनको माफ कर सकता है.
ये मामला 1998 का है जब जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग के दौरान ही सलमान खान पर काला हिरण के शिकार का आरोप है. फिलहाल ये मामला अदालत में पेंडिंग है.
बिश्नोई समाज के 29 नियमों में गलती करने पर क्षमा करने का भी प्रावधान है. नियम के तहत अगर किसी ने कोई अपराध कर दिया है तो उस पर दया करते हुए क्षमा किया जा सकता है. ऐसे में अगर सलमान खान के मन में क्षमा मांगने का भाव हो तो बिश्नोई समाज की तरफ से दया की जा सकती है.
बिश्नोई समाज के सचिव हनुमान बिश्नोई का भी कहना है कि अगर सलमान की तरफ से माफी की पेशकश होती है तो उसे बिश्नोई समाज के सामने रखा जाएगा. हनुमान बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी इस मामले में सही ठहराते हैं.
पूछते हैं, लॉरेंस गलत कैसे है? पहले तो उसने माफी मांगने के लिए बोला लेकिन जब वो माफी नहीं मांग रहे हैं तो फिर सलमान दंड के भागी हैं. लॉरेंस को धार्मिक व्यक्ति बताते हुए हनुमान बिश्नोई कहते हैं कि लॉरेंस की भावना आहत हुई है. देवेंद्र बिश्नोई का भी कहना है, लॉरेंस हमारे समाज का लड़का है, और वो सलमान से माफी की बात कह रहा है, ये तो अहिंसा की बात हुई.
बीकानेर में बिश्नोई समाज के लोग कह रहे हैं कि अगर सलमान खान बीकानेर के गुरु जम्भेश्वर की समाधि स्थल पर पहुंचकर माफी मांग लें, तो लॉरेंस बिश्नोई माफ कर देगा. बताते हैं कि बिश्नोई समाज के सबसे बड़े धर्मस्थल 'मुकाम मुक्ति धाम' के लोग भी सलमान खान को अपराधी और लॉरेंस विश्नोई को धर्म परायण मानते हैं - जबकि कानून की नजर में दोनो ही एक जैसे हैं, जिनमें से किसी का अपराध अंतिम रूप से अभी साबित नहीं हुआ है.
सलमान खान के लिए माफी मांगना मुश्किल क्यों?
काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को एक बार 5 साल की सजा सुनाई जा चुकी है, जिसे हाई कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया था - लेकिन हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील हुई है, और फैसले का इंतजार है.
हो सकता है, सलमान खान को उनके वेल-विशर माफी मांग कर मामला खत्म करने का सुझाव दे रहे हों, लेकिन ये सब उतना आसान नहीं है, जैसा लोग समझ या समझा रहे हैं. अव्वल तो बिश्नोई समाज की तरफ से ही भी कोई ये गारंटी नहीं दे रहा है कि सलमान खान के माफी मांग लेने भर से मामला पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
ये भी तो हो सकता है कि सलमान खान ये प्रस्ताव स्वीकार कर लें और बिश्नोई समाज की पंचायत में अपील खारिज कर दी जाये - और ये भी संभव है कि बिश्नोई समाज की बात सुनने को लॉरेंस बिश्नोई ही तैयार न हो.