पीएम मोदी ने जारी किए Ram Mandir समेत 6 डाक टिकट
डाक टिकटों पर रामायण की चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी' समेत सूर्य, सरयू नदी और अयोध्या राम मंदिर के आसपास के चित्रों को दर्शाया गया है. The postage stamps depict the Ramayana's quatrain 'Mangal Bhawan Amangal Hari' and pictures of Surya, Saryu River and the surroundings of Ayodhya Ram temple.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर, भगवान हनुमान, भगवान गणेश, केवटराज, जटायु, और मां शबरी पर कुल छह डाक टिकट जारी की हैं. यह सभी हमें भगवान श्रीराम और भारत की संस्कृति के बारे में बताएंगे. पीएम मोदी ने यह विशेष भारत पोस्टल स्टांप के साथ विश्वभर के देशों अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, न्यूजीलैंड, संयुक्त राष्ट्र और कंबोडिया द्वारा भगवान राम पर जारी डाक टिकट की एक पुस्तक का भी विमोचन किया है.
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है. इसी दिन श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. वहीं बुधवार को राम लला की मूर्ति राम मंदिर परिसर में पहुंचाई गई है.
PM Modi releases commemorative postage stamps on Ram Temple in Ayodhya
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/gxkrk1Qb6K#PMModi #AyodhyaRamTemple #PranPratishtha pic.twitter.com/ZxZY7Pr6Oz
जानें डाक टिकट की खासियत -
- डाक टिकट का डिजाइन राम मंदिर पर आधारित है.
- राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर डाक टिकट जारी किए गए हैं.
- इन डाक टिकट पर रामायण की चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ को शामिल किया गया है.
- डाकट टिकट पर सूर्य, सरयू नदी और अयोध्या की राम मंदिर के आसपास के क्षेत्र को दर्शाया गया है.
- विश्व भर की अलग-अलग सभ्यता और संस्कृति में रामायण को लेकर उत्साह है। यह डाक टिकट लोगों की इन्हीं उत्साह और लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है.
- पूरे विश्व में भगवान राम माता सीता की गौरव गाथा सुनाई जाती है। इन डाक टिकटों से हमें उन्हीं का पता चलेगा.
- यह टिकट आज की पीढ़ी के लिए रुचिकर होंगी और उन्हें इनके माध्यम से भगवान श्री राम और भारत की संस्कृति के बारे में बताया जाएगा.
- अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र समेत कुल 21 देशों ने अभी तक भगवान राम पर आधारित डाक टिकट जारी की हैं.
- प्रभू राम व रामायण का प्रभाव विश्व भर में है, यह टिकट हमें उसे के बारे में बताएंगी.
- डाक टिकट भगवान राम, माता सीता की लीला कथाओं की जाानकारी देगी.
- यह टिकट हमें महर्षि वाल्मीकि के वचनों के बारे में जानकारी देंगी.