वोट के साथ फंड, चुनाव से पहले बुरे फसे अजित पवार
पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच NCP प्रमुख अजीत पवार ने पुणे के इंदापुर के मेडिकल फील्ड और व्यापारियों के समुह को संबोधित करते हुए कहा कि जो फंड लगेगा वो मैं दे दूंगा. उसके लिए मैं सहयोग करूंगा, लेकिन जिस तरह मैं फंड दूंगा उसके लिए वोट के समय मशीन में घड़ी के निशान पर टका टक बटन दबाना, क्योंकि ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है…नहीं तो बुरा लगता है. In the first phase, voting will be held on 5 seats in Maharashtra. Meanwhile, NCP chief Ajit Pawar, while addressing the group of medical field and businessmen of Indapur, Pune, said that I will give the funds that will be raised. I will cooperate for that, but the way I will give funds for it is to press the taka taka button on the clock mark in the machine at the time of voting, because giving funds in such a way feels good… otherwise it feels bad.
लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग कल से शुरु हो जाएगी.
फंड के साथ वोट
पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच NCP प्रमुख अजीत पवार के बयान ने प्रदेश की सियासत को उथल-पुथल कर दिया है. उन्होंने पुणे के इंदापुर के मेडिकल फील्ड और व्यापारियों के समुह को संबोधित करते हुए कहा कि जो फंड लगेगा वो मैं दे दूंगा. उसके लिए मैं सहयोग करूंगा, लेकिन जिस तरह मैं फंड दूंगा उसके लिए वोट के समय मशीन में घड़ी के निशान पर टका टक बटन दबाना, क्योंकि ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है…नहीं तो बुरा लगता है.
पुणे में व्यापारियों से बोले अजीत पवार- वोट दोगे तो फंड भी मिलेगा। pic.twitter.com/q7ZXrw8O0g
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) April 18, 2024
किया आचार-संहिता का उल्लंघन
इस बयान के बाद अजीत पवार की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि विपक्षी नेता उनके इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बता चुनाव आयोग पहुंचे हैं. उन्होंने अजीत के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई हैं. वीडियो में अजीत कह रहे हैं कि जो फंड लगेगा मैं दे दूंगा. उसके लिए मैं सहयोग करूंगा लेकिन जिस तरह फंड दूंगा उस तरह आप लोग भी मशीन में घड़ी का बटन दबाना टका-टका-टका-टका…ऐसे में फंड देना अच्छा लगता है…नहीं तो बुरा लगता है.
पारिवारिक संबंध को साथ चुनावी जंग
बता दें कि महाराष्ट्र की बारामती सीट पर अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आमने-सामने हैं. सुप्रिया इस सीट से वर्तमान सांसद हैं, वहीं सुनेत्रा रिश्ते में उनकी भाभी हैं. गौरतलब है कि अजीत पवार की अगुवाई वाली पार्टी NCP BJP के साथ NDA गठबंधन में साझेदार है. वहीं शरद पवार की अगुवाई वाली NCP शरद पवार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.