Saif Ali Khan पर हमला, लेकिन परिवार ने क्यों दर्ज नहीं कराई FIR ? नर्स को उठाना पड़ा कदम

Saif Ali Khan HCN News

Saif Ali Khan HCN News

बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। ये शिकायत सैफ अली खान, करीना कपूर, या उनके परिवार के किसी सदस्य ने नहीं, बल्कि उनके स्टाफ की नर्स एलियामा फिलिप ने दर्ज कराई।


हमले की घटना

FIR के मुताबिक, हमला 15 जनवरी 2025 की रात को हुआ।


हमलावर की धमकी और हमला

जैसे ही एलियामा बच्चे के पास पहुंचीं, हमलावर ने उन्हें धमकाते हुए कहा, “कोई आवाज नहीं।”


FIR से मिली अहम जानकारी


पुलिस की जांच

FIR दर्ज होने के बाद, पुलिस ने जांच तेज कर दी है।


सैफ-करीना का बयान

घटना के बाद, सैफ और करीना ने फिलहाल मीडिया से दूरी बना रखी है। लेकिन यह स्पष्ट है कि नर्स और स्टाफ की बहादुरी से बड़ा हादसा टल गया।

ये घटना न सिर्फ सेलिब्रिटी सिक्योरिटी पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे एक नर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर परिवार को बचाया। पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही हमलावर के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।


Exit mobile version