न अमिताभ, न अक्षय, इस सुपरस्टर के नाम है 1 साल में 35 फिल्में करने का रिकॉर्ड, 73 की उम्र में जीता है ग्लैमरस लाइफ

अक्षय कुमार, राजेश खन्ना, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे कई अभिनेता एक साल में कई फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इनकी फिल्में बैट-टू-बैक आती रहीं। अक्षय कुमार और अजय देवगन आज भी इसी तरह से बिना रुके काम कर रहे हैं। वैसे एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड इनमें से किसी के भी नाम नहीं है। एक अभिनेता जिसने सबसे ज्यादा फिल्में एक साल में की हैं, उसका रिकॉर्ड 35 फिल्मों का है।

अक्षय कुमार, राजेश खन्ना, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे कई अभिनेता एक साल में कई फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इनकी फिल्में बैट-टू-बैक आती रहीं। अक्षय कुमार और अजय देवगन आज भी इसी तरह से बिना रुके काम कर रहे हैं। वैसे एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड इनमें से किसी के भी नाम नहीं है। एक अभिनेता जिसने सबसे ज्यादा फिल्में एक साल में की हैं, उसका रिकॉर्ड 35 फिल्मों का है।

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है, लेकिन इसके बावजूद ये एक्टर सुपरस्टार कहलाता है। क्लासी जिंदगी, लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले इस एक्टर के पास कई लग्जरी गाड़ियां और बंगले हैं। ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार ममूटी हैं। ममूटी की गिनती मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में होती है।

ममूटी को फिल्मी दुनिया में चार दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है और अपने लंबे करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्में की हैं। 1971 में मलयालम फिल्म 'अनुभवंगल पालीचाकल' से ममूटी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उनकी पहली प्रमुख भूमिका एम. टी. वासुदेवन नायर की थी जो उन्होंने 'देवलोकम' में की थी। ये फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म 'अहिंसा' से उनके करियर को उड़ान मिली। इसके बाद उन्हें 1983 की फिल्मों संध्याक्कु विरिन्जा पूवु और आ रात्रि के साथ बड़ी व्यावसायिक सफलताएं मिलीं।

ममूटी ने अपनी उच्च शिक्षा के लिए महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम में दाखिला लिया और सरकारी लॉ कॉलेज, एर्नाकुलम से एलएलबी की डिग्री हासिल की। ​​उन्होंने मंजेरी में दो साल तक वकालत भी की और उसके बाद फिल्मों में अपनी शानदार शुरुआत करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ। 73 साल की उम्र में भी वो काफी ग्लैमरस हैं और अपने स्टाइल और फिटनेस से नए एक्टर्स को भी मात देते हैं।