आज पूरा राजस्थान चौंकने वाला है! CM सस्पेंस पर BJP नेता का बड़ा बयान

BJP leader Kirori Lal Meena has made a big claim regarding the name of Rajasthan CM. राजस्थान सीएम के नाम को लेकर बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा दावा किया है.

आज पूरा राजस्थान चौंकने वाला है! CM सस्पेंस पर BJP नेता का बड़ा बयान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी सीएम के नाम का ऐलान कर चुकी है. अब सिर्फ राजस्थान को ही नए सीएम का इंतजार है. क्या यहां वसुंधरा को पार्टी फिर मौका देगी, या रेस में शामिल किसी एक नाम पर सहमति बनेगी, या फिर यहां भी एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह अचानक ऐसा नाम सामने आएगा जो अब तक रेस में नहीं है, इन तमाम सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे.

दरअसल, राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज (12 दिसंबर) होगी. यहां के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम के नाम पर चर्चा होगी और फिर पार्टी की तरफ से नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया हैं. वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर भी मुख्यमंत्री पद के रेस में हैं.

मोदी लेंगे ऐसा फैसला कि चौंक जाएगी दुनिया - किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान में सीएम को लेकर चल रही खींचतान के बीच बीजेपी के नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, 'वसुन्धरा जब आईं थीं तब भी बहुत बड़े-बड़े लीडर थे. फिर भी सबने उन्हें स्वीकार किया था. वसुंधरा जी भी फैसला मानेंगी. वे अनुशासित कार्यकर्ता हैं. फैसला ऐसा होगा कि दुनिया चौंक जाएगी. मोदी जी ऐसा फ़ैसला लेंगे कि पूरा राजस्थान चौंक जाएगा.'