जीत के बाद अफगान प्लेयर ने दिया ऐसा बयान, शर्मसार हो जाएगा पाकिस्तान!

Afghan player Ibrahim Zadran made a big statement after defeating Pakistan in the World Cup. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानी प्लेयर इब्राहिम जादरान ने किया बड़ा बयान.

जीत के बाद अफगान प्लेयर ने दिया ऐसा बयान, शर्मसार हो जाएगा पाकिस्तान!

अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हरा कर 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में दूसरा बड़ा उलटफेर कर दिया है. अफगानिस्तान ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram) में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में हरा दिया. अफगानिस्तान की इस बड़ी जीत में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) का अहम रोल रहा.

चेपॉक के इस मैदान पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Afg vs Pak) के बीच वनडे की ये आठवीं भिड़ंत थी, जिसमें अफगानिस्तान ने बाजी मारी. अफगानिस्तान की 11 सालों में वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान पर ये पहली जीत थी. इस जीत के हीरो दाएं हाथ के युवा ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) रहे, जिन्होंने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने अफगानिस्तान की जीत सुनिश्चित की. इस शानदार पारी के लिए जादरान (Zadran) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

अवॉर्ड लेने के बाद जादरान ने इसे अपने देशवासियों को समर्पित किया और इस दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिससे पाकिस्तान शर्मसार हो गया. उन्होंने कहा, 'मैं अपने इस प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को उन लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्हें जबरदस्ती पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेज दिया गया है.'

बता दें कि, पाकिस्तानी सरकार अपने देश में रह रहे अफगानी शरणार्थियों पर जुल्म ढा रहा है. पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में अवैध अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है. पाक सरकार ने कहा है कि, 1 नवंबर तक सभी अवैध शरणार्थी यहां से निकल जाएं. वहीं, अब तक करीब 50 हजार अफगानी शरणार्थियों को पाकिस्तान से निकाला जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पाकिस्तान में करीब 20 से 30 लाख अफगानी शरणार्थी रह रहे हैं.